Most WTC Century for India: यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने करियर का 7वां शतक ठोक दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जायसवाल ने कमाल की बैटिंग की और अरुण जेटली स्टेडियम में 145 बॉल पर सेंचुरी पूरी की. उन्होंने शतक बनाने में 16 चौके भी लगाए. जायसवाल के सामने जो भी बॉलर आया वो बैकफुट पर रही दिखा. विंडीज टीम के खिलाफ उन्होंने दूसरा शतक ठोका. इससे पहले 2023 में पहली सेंचुरी बनाई थी. जायसवाल का डेब्यू टेस्ट था.
दिल्ली में करियर की 7वीं सेंचुरी के दम पर 23 साल के यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड बुक भी हिला दी है. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में ऋषभ पंत और केएल राहुल को पछाड़ दिया है. पंत-राहुल के नाम 6-6 शतक हैं, जबकि पंत 7 सेंचुरी के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं. नंबर एक पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 9-9 शतक जमाए हैं.
---विज्ञापन---
WTC इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
- रोहित शर्मा- 9
- शुबमन गिल- 9
- यशस्वी जयसवाल- 7*
- ऋषभ पंत- 6
- केएल राहुल- 6
इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर
साई सुदर्शन ने एक और खास कमाल किया है. वो 23 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक जमाने के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. सचिन ने 11 जबकि जायसवाल ने 7 शतक जमा दिए हैं. इस लिस्ट में रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर के नाम 5-5 शतक हैं.
---विज्ञापन---
23 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
- सचिन तेंदुलकर- 11
- यशस्वी जायसवाल- 7*
- रवि शास्त्री-5
- दिलीप वेंगसरकर-5
टीम इंडिया का स्कोर 200 पार, बैकफुट पर मेहमान टीम
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में दूसरा टेस्ट चल रहा है. टीम इंडिया पहली दूसरे सेशन में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर गई है. केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए थे, जिसके बाद जायसवाल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाल और 150 रनों की साझेदारी कर ली है. खबर लिखे जाने तक भारत 55 ओवर में 207 रन बना चुका है. साई सुदर्शन 63 जबकि जायसवाल 106 रनों पर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज के बॉलर बैकफुट पर हैं और विकेट के लिए तरस गए हैं.
ये भी पढ़ें: India vs West Indies, 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का जलवा, अब हासिल किया ये मुकाम
Rishabh Pant comeback update: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, इस दिन मैदान पर वापसी कर सकते हैं ऋषभ पंत