TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IND vs WI: वेस्टइंडीज में पिछले 21 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा भारत, देखें रिकॉर्ड्स

IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। 2019 के बाद ये भारतीय टीम का पहला वेस्टइंडीज का दौरा है। ऐसे […]

IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। 2019 के बाद ये भारतीय टीम का पहला वेस्टइंडीज का दौरा है। ऐसे में टीम का कैरेबियाई देश में रिकॉर्ड जान लेना बेहद जरुरी है।

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज में रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की टीम एक समय काफी मजबूत हुआ करती थी और उसे हरान हर किसी के लिए सपने जैसा होता था लेकिन धीरे-धीरे टीम का प्रदर्शन खराब होता गया और अब वे विश्वकप से भी बाहर हो गई है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहली सीरीज 1952-53 में खेली थी। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया ने कैरेबियन लैंड पर कुल 12 सीरीज खेलीं। इसमें से सात सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती हैं तो पांच बार भारतीय टीम विजेता रही है। भारत ने पहली सीरीज 1970 में यहां अपने नाम की थी।

2001 के बाद से एक भी सीरीज नहीं हारा भारत

भारत के वेस्टइंडीज में ओवरऑल रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो ये काफी खराब हैं। टीम ने यहां कुल 51 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 9 में ही उसे जीत मिली है। इसके अलावा 16 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। हालांकि 2001 के बाद से ये स्थिति बदल गई। टीम ने इसके बाद वेस्टइंडीज में चार सीरीज खेली लेकिन सभी को जीत लिया। इसके बाद वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ सीरीज तो छोड़ों एक मैच भी नहीं जीत पाई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।


Topics:

---विज्ञापन---