India vs West Indies 1st Test Day 3 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का समापन हो गया है. टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट नजर आ रही थी और उन्होंने एक पारी एवं 140 रन से जीत हासिल कर ली. वेस्टइंडीज पूरे चार सेशन भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई. भारत ने न सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी फैंस का दिल जीता. ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया. भारत ने दो मैचों की सीरीज में एक जीत दर्ज करके ये चीज तो तय कर ली है कि अब वो सीरीज नहीं हारेंगे.
टीम इंडिया ने किया डॉमिनेट
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में वेस्टइंडीज शुरुआत से ही संघर्ष करती हुई नजर आई. वो 162 रन पर ऑलआउट हो गए. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने आई, तो वेस्टइंडीज के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो गया. केएल राहुल ने 100, साई शुभमन गिल ने 50, ध्रुव जुरेल ने 125 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 104 रन बनाए. भारत ने दूसरे दिन के समापन के साथ 448 रन पर 5 विकेट खोकर पारी को घोषित किया. टीम इंडिया ने इसके बाद गेंद से कहर ढाया. 146 रन पर वेस्टइंडीज दूसरी पारी में ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 1 पारी एवं 140 रन से जीत दर्ज की. भारत के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---