IND vs SL: दूसरे टी-20 में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने गदर मचा दिया, लंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दूसरे टी-20 में 206 रन का टारगेट सेट कर दिया। भारतीय टीम को अब जीत के लिए 207 रन बनाने होंगे जो आसान नहीं होने वाला।
लंका का गदर
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शुरुआत ही ताबड़तोड़ की, ओपनिंग में उतरे निशंका और मेडिंस ने भारतीय गेदबाजों पर तेज आक्रमण किया, जिससे भारतीय गेंदबाज उबर ही नहीं पाए निशंका ने 33 और मेडिंस ने 52 रन की पारी खेली।
वहीं दसुन शनाका ने 54 और और अशलंका ने 37 रन की पारी खेली, इस दौरान बाकि के बल्लेबाजों ने भी पूरा साथ दिया। इंडिया की बॉलिंग इतनी खराब रही कि आज के मैच में 7 नो बॉल फेंक दी, जिस पर 34 रन आए।
औरपढ़िए -PAK vs NZ: थॉर बन गए नसीम शाह, मैदान पर दे मारा दन-दनादन हथौड़ा, देखें वीडियो
टीम इंडिया में दो बदलाव
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने दूसरे टी 20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू किया तो वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह की भी एंट्री हुई। अर्शदीप के आने से हर्षल पटेल को बाहर कर दिया गया। उन्होंने पिछले मैच में 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे।