IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की 2 सबसे बड़ी समस्या से जूझ रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से जैसे-जैसे टीम इंडिया करीब जा रही है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. इस सीरीज के दौरान दोनों के फॉर्म में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही थी, जिसे गिल और सूर्या ने तोड़ दिया है. पहले के बाद अब दूसरे टी20 मैच में भी दोनों ही बल्लेबाजों ने फैंस का दिल तोड़ दिया है.
लगातार फेल हो रहे हैं शुभमन गिल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल पहले टी20 मैच में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. अब दूसरे मैच में तो वो खाता भी नहीं खोल सके. पिछले 14 टी20आई मैचों में गिल ने सिर्फ 263 रन ही बनाए हैं. जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है. इस दौरान गिल का औसत 23.90 का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 142.93 का है. लगातार फेल होने के बाद भी गिल को मौके मिल रहे हैं. बड़े मैचों में गिल के बल्ले से रन नहीं आना फैंस को नहीं भा रहे हैं. मुल्लांपुर में फेल होने के बाद अब शुभमन गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग उठ रही है. तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. जहां पर गिल को आखिरी चांस दिया जा सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: W,W,W, W, W,W, W… अर्शदीप ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
---विज्ञापन---
सूर्यकुमार यादव की स्थिति भी है खराब
शुभमन गिल की तरह ही कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी स्थिति खराब नजर आ रही है. सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 में 12 रन बनाए थे. वहीं इस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन ही आए हैं. पिछले 20 टी20आई मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 13.35 की बेहद खराब औसत से 227 रन ही बनाए हैं. वहीं इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 119.47 का ही रहा है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस तरह का प्रदर्शन फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. जिसके कारण ही अब कप्तान को ही बाहर करने की मांग उठ रही है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों की पिटाई देख हेड कोच गौतम गंभीर को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस