IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला गया. जहां पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. जिसके कारण ही उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अब गायकवाड़ का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है. कमबैक के बाद हालांकि स्टार बल्लेबाज गायकवाड़ ने अभी सिर्फ 1 ही वनडे मैच खेला है.
आकाश चोपड़ा ने किया गायकवाड़ का बचाव
अपने कमबैक मैच में फेल होने के बाद अब ऋतुराज गायकवाड़ पर भी दबाव बढ़ गया है. ऐसे समय में उनकी जगह को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे सच में समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे में कभी नंबर 4 पर बैटिंग नहीं की है. आपने उसे उस पोजिशन पर भेजा और वह डेवाल्ड ब्रेविस के शानदार कैच की वजह से आउट हो गया. जब वह आउट हुआ, तो मैंने हाथ जोड़कर कहा कि प्लीज उसे पूरे 3 मौके दो. अगर वह फेल भी हो जाए, तो उसे तुरंत बाहर मत करना. इन 3 परफॉर्मेंस के आधार पर उसे जज मत करो. उसका मेन काम बैटिंग ओपन करना है. जब तक आप उसे वह पोजिशन नहीं दे सकते, आपको उसके वनडे करियर पर कोई फैसला सुनाने का कोई हक नहीं है.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर, कौन है ODI का असली ‘किंग’? सुनील गावस्कर ने दिया सटीक जवाब
---विज्ञापन---
ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकते हैं 2 और मौके
रांची में गायकवाड़ के फेल होने के बाद भी टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बदलाव के बारे में नहीं सोच रही है. रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड़ को बाकी के बचे हुए 2 वनडे मैच भी खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में गायकवाड़ बचे हुए 2 मौकों का फायदा उठाकर अपनी जगह टीम में पक्की करना चाहेंगे. प्लेइंग 11 में जगह पक्की करना तो मुश्किल है, लेकिन 15 सदस्यीय टीम में वो अपनी जगह बना सकते हैं. गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करके इस टीम में अपनी जगह पक्की की है.
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार नजर आए पलाश मुच्छल, फैंस का आया रिएक्शन