TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

IND vs SA: सूर्या-हार्दिक के लिए फैंस पर चढ़ा दीवानगी का बुखार, कटक T20I के लिए टिकट की ‘मारामारी’

IND vs SA, 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने वाली है. कटक में दोनों टीमों के बीच पहला मैच होगा. इस मुकाबले की टिकट हासिल करने के लिए बाराबाती स्टेडियम के बाहर लंबी लाइन लगी और इसी का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें पुलिस के लिए भीड़ को संभालना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया.

हार्दिक-सूर्या के लिए फैंस की दीवानगी

IND vs SA, 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस श्रृंखला के लिए फैंस में बहुत ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी होने वाली है और कप्तान सूर्या पर सभी की नजर रहेगी. पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए टिकट की मारामारी देखने को मिल रही है. सूर्या-हार्दिक को मैदान में खेलते हुए देखने के लिए फैंस में दीवानगी का बुखार चढ़ गया है. हाल ही में एक वीडियो सामने आई है, जहां टिकट के लिए प्रशंसकों की भीड़ देखने लायक है.

कटक T20I के लिए टिकट की मारामारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में होने वाले पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. अब एक वीडियो सामने आया है, जहां बाराबाती स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ जमा हुई. कई लोग लाइन तोड़कर आगे भागने लगे, जिससे तनाव बढ़ गया और लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया. जब फैंस को संभालना मुश्किल हो गया, तो पुलिस ने आकर सख्ती दिखाई और मामले को कंट्रोल किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग टिकट खरीदने आए फैंस के लिए चिंता दिखा रहे हैं.

---विज्ञापन---

आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- गजब है विराट कोहली के लिए क्रेज… पहले नहीं बिक रही थी वाइजैग वनडे की टिकट, अब खरीदना नामुमकिन!

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.

कब, कहां और कैसे देखें भारत-साउथ अफ्रीका का पहला T20I?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को कटक के बाराबाती स्टेडियम में मैच होने वाला है. दोनों टीम के कप्तानों के बीच शाम 6:30 को टॉस हो होगा और मुकाबला रात शाम 7 बजे शुरू हो जाएगा. फैंस इस मुकाबले का आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं. ऑनलाइन इसे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: वाइजैग में 20 लाख में एक बार होने वाली घटना से बचना चाहेगी टीम इंडिया, नहीं तो पड़ सकता है पछताना


Topics:

---विज्ञापन---