IND vs SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया है. क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हुआ है.
मैच के टॉस का सिक्का भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर उछाला जाना था, लेकिन कोहरे की वजह से पहले टॉस को आधे और फिर एक घंटे के लिए टाला गया. इसके बाद भी लगातार टॉस टलता रहा और 3 घंटे तक अंपायर्स ने इंस्पेक्शन किया. हालांकि, आखिर में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.
---विज्ञापन---
रद्द हुआ चौथा टी-20 मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी-20 मैच रद्द हो गया है. घने कोहरे की वजह से अंपायर्स को मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टी-20 मुकाबले को कोहरे के कारण रद्द किया गया है.
---विज्ञापन---
तय समय के अनुसार, टॉस का सिक्का 6 बजकर 30 मिनट पर उछलना था. हालांकि, कोहरे के कारण मैच में देरी होती चली गई. अंपायर्स ने 3 घंटे तक इंतजार किया और कई बार इंस्पेक्शन भी किया गया. हालांकि, कोहरा लगातार बढ़ता ही गया और आखिर में अंपायर्स को मैच रद्द करना पडा़.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई सरेआम ‘बेईमानी’? Alex Carey को नॉटआउट देने पर मचा बवाल
टी-20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई मुकाबला कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया है. इससे पहले किसी भी मैच को कोहरे की वजह से रद्द नहीं किया गया था. मैच के आगाज से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई थी. टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इंजरी की वजह से चौथे टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए थे.
2-1 से आगे टीम इंडिया
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, दूसरे मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में सूर्या एंड कंपनी ने जोरदार कमबैक करते हुए 7 विकेट से मैदान मारा था. सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला अब 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.