Israel ambassador Naor Gilon on India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत की इस जीत पर दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं, लेकिन इजरायल के राजदूत ने अनोखे अंदाज में बधाई दी।
इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग के बीच भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा- हमें खुशी है कि वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया। हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं।
गिलोन का ये ट्वीट पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर तंज माना जा रहा है। दरअसल, रिजवान ने हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ जीत गाजा के लोगों को समर्पित की थी। इस मैच में रिजवान ने शतक जमाया था। बता दें कि भारत ने इस युद्ध में इजरायल का खुलकर समर्थन किया है।
टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत। टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं। इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया अपनी जीत की लय को किस तरह बरकरार रखती है।
ये भी पढ़ें: IOC Mumbai Session 2023: भारत 2036 ओलंपिक के लिए पेश करेगा दावेदारी, PM मोदी बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों का सपना