TrendingiranSunetra Pawar

---विज्ञापन---

IND vs PAK: हाथ नहीं मिलाएंगे, धूल चटाएंगे आयुष म्हात्रे के लड़ाके! भारत या पाकिस्तान.. U19 World Cup हेड टू हेड में कौन आगे?

IND vs PAK Head To Head In ICC U19 World Cup: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं, लेकिन आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि हेड टू हेड मुकाबले में कौन सी टीम आगे, तो आइए हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

IND vs PAK U19 Cricket

India vs Pakistan Head To Head In ICC U19 World Cup: जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो माहौल जंग जैसा हो जाता है. रविवार 1 फरवरी को होने वाला आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर सिक्स का मुकाबला भी अलग नहीं होगा, लेकिन अपने सीनियर गेम के उलट, इस यूथ वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बराबर है. इंडियन फैंस को कप्तान आयुष म्हात्रे और विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी.

नौ हैंडशेक पॉलिसी

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम नौ हैंडशेक पॉलिसी जारी रखेगी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब एशिया कप खेला गया था तब इंडियन टी-20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने हाथ मिलाने से परहेज किया था, ये सिलसिला आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी जारी रहा, और ऐसी पॉलिसी यूथ एशिया कप के दौरान भी जारी रही. जाहिर सी बात है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत के रुख में बदलाव नहीं आएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इन 5 जुड़वां क्रिकेटर्स ने खेला इंटरनेशनल मैच, एक ट्विंस के नाम हुआ टी20 वर्ल्ड कप

---विज्ञापन---

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान 10 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं. इन 10 मैचों में से भारत और पाकिस्तान दोनों ने 5-5 मैच जीते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों की टक्कर की कहानी बिल्कुल अलग रही है, क्योंकि इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है, जिसने पिछले 6 में से 5 मैच जूनियर टीम इंडिया के नाम हुए हैं.

2012 से बदली कहानी

शुरुआती सालों में पाकिस्तान का दबदबा था, उसने 1988, 2002, 2004, 2006 और 2010 में अहम मैच जीते, और अक्सर करीबी मैचों में भारत को हराया, लेकिन 2012 के बाद से भारत ज्यादा कंसिस्टेंड और बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहा है. भारत की हाल की फहत बहुत जबरदस्त रही हैं. 2018 एडिशन में 203 रनों की जीत और 2020 में 10 विकेट की जीत सबसे खास हैं.


भारत बनाम पाकिस्तान: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (अंडर-19 वर्ल्ड कप)

सालवेन्यूविनरजीत का अंतर
1988वेंटवर्थपाकिस्तान68 रन
1998डरबनभारत5 विकेट
2002लिंकनपाकिस्तान2 विकेट
2004ढाकापाकिस्तान5 विकेट
2006कोलंबो पाकिस्तान38 रन
2010लिंकनपाकिस्तान2 विकेट
2012टाउंसविलभारत1 विकेट
2014दुबई भारत40 रन
2018क्राइस्टचर्चभारत203 रन
2020पॉचफेस्टरूमभारत10 विकेट

पाकिस्तान के लिए राह मुश्किल

भारत और इंग्लैंड अहम जीत दर्ज करने के बाद अभी अच्छी पोजीशन में हैं. अपने बचे हुए मैचों में जीतकर वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेंगे, जबकि दूसरे नतीजों के आधार पर मामूली हार भी उन्हें दौड़ में बनाए रख सकती है. आगे चल रही टीमों से पीछे होने के बावजूद, पाकिस्तान अभी भी दौड़ में बना हुआ है. उन्हें भारत के खिलाफ एक अच्छा नतीजा चाहिए और वो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच पर भी करीब से नजर रखेंगे. अगर टीमें पॉइंट्स के मामले में बराबर रहती हैं, तो नेट रन रेट अहम रोल अदा करेगा.


Topics:

---विज्ञापन---