Mohammad Rizwan Babar Azam Haris Rauf Confusion: भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में जहां एक ओर पाकिस्तान की खराब फील्डिंग देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की अपील पर भी सवाल उठने लगे। रिजवान ने तो इतनी बार अपील की कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम खुद कंफ्यूज हो गए। ऐसा ही नजारा महज दो ओवर के अंदर देखने को मिला।
23वें ओवर में रिजवान ने की अपील
पहला नजारा 23वें ओवर में दिखा। शादाब खान ने केएल राहुल को तीसरी गेंद डाली तो केएल इस पर बीट हुए और बॉल सीधा रिजवान के हाथों में चली गई। रिजवान को लगा कि केएल के बल्ले का किनारा इस पर लगा है। उन्होंने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया।
इसके बाद रिजवान ने कप्तान बाबर आजम को रिव्यू लेने के लिए कंवेंस करने की कोशिश की, लेकिन बाबर उनसे सहमत नहीं दिखे। आखिरकार रिव्यू नहीं लिया गया। हालांकि इसके बाद जब रिव्यू दिखाया गया तो पता चला कि केएल का बल्ला बॉल से नहीं लगा था। ऐसे में यदि बाबर रिजवान की अपील पर रिव्यू ले लेते तो ये वेस्ट चला जाता।
हारिस रऊफ लेना चाहते थे रिव्यू
इसके तुरंत बाद 24वें ओवर में एक बार फिर कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। 24वें ओवर में हारिस रऊफ ने पांचवीं गेंद डाली तो ये अंदर की ओर आई, जिस पर केएल चकमा खा गए। बॉल उनके पैड्स से टकरा गई। इसके तुरंत बाद रिजवान ने जोरदार अपील की, लेकिन एक बार फिर कंफ्यूजन बढ़ गया।
हारिस कहने लगे 'आउट है' जबकि बाबर आजम एक बार फिर कंवेंस नजर नहीं आए। वह पैरों की ओर इशारा करते हुए दिखे। वे कह रहे थे कि बॉल शायद ऊपर से निकलकर जा रही है। वे खुद हारिस और रिजवान से इसके बारे में पूछते नजर आए। हालांकि इसी कंफ्यूजन में डीआरएस के लिए निर्धारित टाइम निकल गया और बाबर एक बार फिर रिव्यू नहीं ले पाए। पाकिस्तान की टीम के इस कंफ्यूजन को देखकर क्रिकेटप्रेमी और कमेंटेटर्स की हंसी छूट गई।