IND vs NZ U19 World Cup 2026 Live Streaming: एक तरफ सीनियर इंडियन क्रिकेटर्स टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को टक्कर दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत और न्यूजीलैंड की यूथ टीमें शनिवार 24 जनवरी को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच में आमने-सामने होंगी. 'ब्लैककैप्स' एक जरूरी जीत की तलाश में होंगे क्योंकि हारने पर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा.
वैभव सूर्यवंशी खेलेंगे धमाकेदार पारी?
वहीं भारत अपनी गलतियों को सुधारने और टीम की गहराई की परीक्षा लेने की कोशिश करेगा क्योंकि वो सुपर सिक्स स्टेड की ओर देख रहा है. कप्तान आयुष महत्रे अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और वो टूर्नामेंट में रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यंग स्टार वैभव सूर्यवंशी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खुद को साबित कर चुके हैं. इस मुकाबले में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़
---विज्ञापन---
कहां होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच 24 जनवरी 2026 शनिवार को बुलावायो के क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. मैच इंडियन टाइमिंग के हिसाब से दोपहर 01:00 बजे शुरू होगा.
Live Streaming की डिटेल
वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी के इस एक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. वहीं टीवी पर लाइव टेलीकास्ट के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैलन्स का रुख करना होगा.
इंडिया अंडर-19 स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंदन, मोहम्मद इनान, एरॉन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंदू (विकेटकीपर), किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्भव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए पटेल, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी.
न्यूजीलैंड अंडर-19 स्क्वॉड
आर्यन मान, हुगो बोग, टॉम जोंस (कप्तान), स्नेहित रेड्डी, मार्को अल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरी, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क, हैरी बर्न्स, ब्रैंडन माटज़ोपोलोस, हंटर शोर, हैरी वाइट, ल्यूक हैरिसन.
यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह
इंडिया अंडर-19 की संभावित प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंदू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश सिंह पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान ए पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंदन.
न्यूजीलैंड अंडर-19 की संभावित प्लेइंग 11
आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोंस (कॅप्टन), स्नेहित रेड्डी, मार्को अल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरी, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.