IND vs NZ: टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. टीम के लगभग सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल कर आ रहे हैं. जिसके कारण ही सभी को गेम टाइम मिल गया है. इस बीच 7 जनवरी को भारतीय टीम सभी खिलाड़ी बड़ौदा में आ रहे हैं. इस कैंप में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत देरी के साथ जुड़ने वाले हैं. इसके पीछे का कारण खुद कोच ने ही अब बता दिया है.
ऋषभ पंत ने लिया बड़ा फैसला
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत देरी के साथ बड़ौदा में पहुंचने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से इजाजत मांगी थी. बोर्ड ने इस खिलाड़ी को देरी से टीम के साथ जुड़ने की परमीशन दे दी है. दरअसल ऋषभ पंत दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेले जाने वाले हैं. दिल्ली क्रिकेट टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 8 जनवरी को खेलने वाली है. इस मैच के बाद पंत टीम को ज्वाइन करेंगे. पंत दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दिल्ली की टीम ने 6 में से 5 मैच जीतकर नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस सीजन में पंत के अलावा विराट कोहली भी दिल्ली के लिए खेले थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी के बाद उनके साथी ने भी जड़ा धमाकेदार शतक, मुश्किल में दक्षिण अफ्रीका की टीम
---विज्ञापन---
कोच ने किया बड़ा खुलासा
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली टीम के कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि पंत 8 जनवरी का मुकाबला खेलकर ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे. पंत ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेले 6 मुकाबलों में 42.4 की औसत और 112.76 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पंत पहले नहीं खेलते हुए आएंगे. केएल राहुल विकेटकीपिंग में टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए हैं. पंत के अलावा श्रेयस अय्यर भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के कारण टीम को देरी से ज्वाइन करेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, पहले वनडे में खेलेंगे या नहीं?