IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम अब टी20 और वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच 18 नवंबर 2022 को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। मैच न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में हार के बाद वापसी करना चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगर टी20 के आंकड़े देखें जाए तो इंडिया का पड़ला भारी नजर आता हैं।
अभीपढ़ें– NZ vs IND: हार्दिक की बढ़ेगी टेंशन, युवाओं से लैस टीम में कौन करेगा ओपनिंग?
IND vs NZ Head to Head in T20: भारत का पड़ला भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम को थोड़ी बढ़त हासिल हैं। दोनों के बीच अबतक कुल 20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 11 मैच जीते हैं वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 9 ही मैच जीत पाई है। वहीं आंकड़ों में भारतीय टीम का देश से बाहर भी प्रदर्शन अच्छा नजर आता हैं। भारत ने देश से बाहर 6 मैच जीते हैं जो कि बताता है कि टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में भी हराने के काबिल हैं।