TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, वडोदरा वनडे मैच से पहले स्टार खिलाड़ी को लगी चोट! 

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है. जिसके पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नेट्स में बहुत ज्यादा पसीना बहा रहे हैं. इस बीच टीम के स्टार खिलाड़ी को अभ्यास के दौरान चोट लग गई. जिसके बाद फिजियो उन्हें मैदान से बाहर लेकर गए. इस मैच विनर खिलाड़ी को लेकर उसके बाद से अपडेट नहीं आया है.

Rishabh Pant with Team India

IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें पहले वनडे मुकाबले के लिए जोरदार तैयारी कर रही हैं. इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी को चोट लग गई. जिसके कारण ही उन्हें मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा. फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी की इंजरी से कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की परेशानी बढ़ी होगी. इससे पहले तिलक वर्मा भी इंजर्ड हो गए थे. ये टीम इंडिया के लिए दूसरी इंजरी है. 

स्टार खिलाड़ी को हुई इंजरी 

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नेट्स में अभ्यास करते समय इंजर्ड हो गए हैं. जिसके कारण ही फिजियो को उन्हें मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा. पंत की इंजरी कितनी गंभीर है, इसके बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता है. हालांकि फिलहाल वनडे में ऋषभ पहले प्लेइंग 11 में फिट नहीं होते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम की पहली पसंद केएल राहुल ही हैं. पंत उनके बैकअप के तौर पर टीम में है. पंत फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं. ऐसे में उनके पास प्लेइंग 11 में जगह बनाने का मौका था. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि पंत की इंजरी बहुत ज्यादा गंभीर नहीं हो, जिससे वो कल चयन के लिए उपलब्ध रहें. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: U19 World Cup से पहले फिर छाए वैभव सूर्यवंशी, 7 छक्कों और 9 चौकों के साथ खेली 96 रन की धुआंधार पारी

---विज्ञापन---

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 है तैयार 

बड़ौदा में खेले वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तैयार नजर आ रही है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को जोड़ी नजर आएगी. वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली तो वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल का खेलना लगभग पक्का है. जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा की जगह पक्की नजर आ रही हैं. गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव फिलहाल होता हुआ नहीं नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह का नया ‘शिष्य’, गिल और अभिषेक के बाद इस खिलाड़ी की एंट्री


Topics:

---विज्ञापन---