MS Dhoni massive cutout in Thiruvananthapuram: फैंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 इंटरनेशनल से पहले तिरुवनंतपुरम में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक विशाल कटआउट तैयार किया. केरल की राजधानी में ये मुकाबला शनिवार 31 जनवरी 2026 को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
कटआउट के लिए कड़ी मेहनत
इस मैच से पहले फैंस को एमएस धोनी का टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए एक विशाल कटआउट लगाते देखा गया. ये 50 फुट का कटआउट है जिसे एक टॉवर के खिलाफ टिकाया गया है. 2 फैंस नीचे से रस्सी के सहारे कटआउट का सिर ऊपर खींचते हुए दिखाई दिए, जबकि 2 अन्य फैंस ऊपर से उसी रस्सी और सिर को खींचकर विशाल कटआउट को कम्पलीट कर रहे थे. ये कटआउट 'ऑल केरल धोनी फैंस एसोसिएशन' के मेंबर्स की तरफ लगाई गई है, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- जन्नत से उतारी हुई हूर हैं ये 5 फीमेल फुटबॉलर्स… किक मारकर डायरेक्ट दिल में दागती हैं गोल!
---विज्ञापन---
रिटारमेंट के इतने साल बाद भी क्रेज
'माही' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक गिने जाते हैं. भले ही उन्होंने 15 अगस्त 2020 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी उनका क्रेज बरकरार है. फिलहाल वो सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में वो धमाल मचाने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- इन 5 जुड़वां क्रिकेटर्स ने खेला इंटरनेशनल मैच, एक ट्विंस के नाम हुआ टी20 वर्ल्ड कप
T20 से पहले आखिरी टक्कर
भारत 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशल सीरीज़ में 3-1 से आगे है. उन्होंने पहले 3 मैचों में जीत हासिल की और एक असरदार परफॉर्मेंस के साथ सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20आई में 50 रन की शानदार जीत के साथ वापसी की. कीवी टीम इस आखिरी मुकाबले में एक और जीत हासिल करने का लक्ष्य रखेंगे, जबकि 'मेन इन ब्लू' भी वापसी करने और इस सीरीज को बेहतरीन तरीके खत्म करने की कोशिश करेंगे. ये दोनों टीमों के लिए एक अहम मैच होगा, क्योंकि ये टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी आखिरी टक्कर है.