IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming: सीरीज का ओपनिंग मुकाबला रोमांच से भरा रहा. नागपुर में टीम इंडिया ने धांसू प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 48 रनों से धूल चटाई. सीरीज का दूसरा मैच अब रायपुर में खेला जाना है. भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
अभिषेक शर्मा से एक बार फिर इंडियन फैन्स को धमाकेदार पारी की आस होगी. वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप-बुमराह की जोड़ी कहर बरपाती हुई दिखाई देगी. दूसरी ओर, कीवी टीम अपने बॉलर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
---विज्ञापन---
कब और कहां खेला जाएगा IND vs NZ 2nd T20I मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
---विज्ञापन---
कितने बजे शुरू होगा IND vs NZ 2nd T20I मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा.
कहां देख पाएंगे IND vs NZ 2nd T20I मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: चिन्नास्वामी को IPL मैचों के लिए मिली हरी झंडी, फिर क्यों मेजबानी करने से डर रही RCB ?
कहां देख पाएंगे IND vs NZ 2nd T20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे.
कहां फ्री में देख पाएंगे IND vs NZ 2nd T20I मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले का लुत्फ आप फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर उठा सकेंगे.
जीत के बावजूद बदलेगी प्लेइंग 11?
दरअसल, पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करने के दौरान अक्षर पटेल बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. अक्षर की उंगली में आकर बॉल काफी तेजी से लगी थी. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर की उंगली से खून आता हुआ भी देखा गया था, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
अब सवाल यह है कि अक्षर सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेले पाएंगे या नहीं. अभी तक बीसीसीआई की ओर से अक्षर की इंजरी को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. अक्षर को अगर बाहर बैठना पड़ सकता है, तो उनकी जगह पर रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है.