IND vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को जीतकर जहां एक तरफ भारतीय टीम के पास प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आने का मौका है वहीं दूसरी तरफ बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली के पास एक नया कीर्तिमान हासिल करने का सुनहरा मौका है। दरअसल विराट कोहली अगर इस मैच में 73 रन बनाते हैं तो वे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे तेज़ गति से 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
अभीपढ़ें– IND vs NED Live Updates: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 142-2
महेला जयवर्धने ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में 927 रन हो गए हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में महेला जयवर्धान और क्रिस गेल के बाद तीसरे पायदान पर हैं। इस सूची में महेला जयवर्धने एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 1000 से अधिक रन दर्ज है। महेला के बल्ले से 2007 से लेकर 2014 टी20 वर्ल्ड कप तक कुल 1016 रन निकले थे।
बता दें कि विराट कोहली इस समय धमाकेदार फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। कोहली ने इस पारी से जो लय पकड़ी थी वो नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी बने रहने की उम्मीद है।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें