IND vs NED: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में विराट कोहली ने 62 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ा है।
अभीपढ़ें– IND vs NED Live Updates: T20 World Cup में भारत की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 56 रनों से हराया
विराट ने गेल को पीछे छोड़ा
टी 20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गे हैं। विराट के बाद तीसरे स्थान पर 965 रनों के साथ क्रिस गेल का नाम आता है।
महेला जयवर्धने ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं। इनके बाद विराट का नाम आता है।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज