नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में लौट आए हैं। उनके बल्ला बोल रहा है ताबड़तोड़ रन ठोक रहा है। वह वर्ल्ड कप की पांच पारियों में तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं। जिसमें 64, 62 और 82 की नाबाद पारी शामिल है। अब विराट इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारियों में जुटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में ट्रैवल कर रहे विराट कोहली के फैंस उनकी एक पल की झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा मंगलवार को नजर आया।
अभीपढ़ें– PAK vs NZ: T20 World Cup 2022 के फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, यहां देख सकेंगे लाइव
उतावले नजर आए कोहली के फैंस
एडिलेड में एक रेस्टोरेंट के बाहर विराट कोहली नजर आए। सुरक्षाकर्मियों से घिरे कोहली के बाहर निकलते ही फैंस ने कोहली-कोहली चिल्लाना शुरू कर दिया। व्हाइट पैंट, ब्लू शर्ट में दिखे कोहली जैसे ही आगे बढ़े कुछ युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले नजर आए। बेकाबू होते फैंस से विराट कोहली को सुरक्षाकर्मियों ने बचाने की कोशिश की। कोहली के बस में चढ़ने के बाद एक महिला को ओह माय गॉड...कहते सुना गया। वह विराट कोहली की झलक पाकर इतनी खुश थीं कि अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सकीं।
अभीपढ़ें– दनुष्का गुणाथिलका का रेप केस लड़ने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
इंग्लैंड से मुकाबले के लिए तैयार
बहरहाल, टीम इंडिया अब इंग्लैंड से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विराट ने मंगलवार को नेट प्रैक्टि्स में दम दिखाया और करारे-करारे शॉट लगाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी देख फैंस खुश हैं और सेमीफाइनल में बल्ले से रनों की बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। अब तक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो IND-ENG के बीच अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने दो में जीत दर्ज की है। जबकि इंग्लैंड को एक मैच में जीत मिली है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल जीतकर 15 साल बाद एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा पाती है या नहीं।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें