TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs ENG: यूँ ही कोई सर रवींद्र जडेजा नहीं बन जाता! विश्वास ना हो तो देख लो आँकड़े

IND vs ENG: बल्ले के साथ रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही उनको आलोचकों को करारा जवाब मिल गया है। जडेजा के इंग्लिश सरजमीं पर रिकॉर्ड को देखकर कुछ फैंस को तो विश्वास भी नहीं होगा।

Ravindra Jadeja

IND vs ENG: भारतीय टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले बड़े सवाल उठ रहे थे। सीरीज खत्म होने तक वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। बल्ले के साथ जडेजा ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही उनको आलोचकों को करारा जवाब मिल गया है। जडेजा के इंग्लिश सरजमीं पर रिकॉर्ड को देखकर कुछ फैंस को तो विश्वास भी नहीं होगा। 

रवींद्र जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 5 मैच की 10 पारियां खेली है। इस दौरान उन्होंने 86 की शानदार औसत से 516 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है। बेन स्टोक्स ने जितने अर्धशतक पिछले 17 टेस्ट मैच में बनाए हैं, उतने जडेजा ने पिछले 5 मैच में बना दिए हैं। इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी विदेशी बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट रन अब जडेजा के नाम ही दर्ज है। जडेजा ने इंग्लिश सरजमी पर टेस्ट में 1131 रन बनाए हैं। उन्होंने दिग्गज क्लाइव लॉयड के 1126 रनों को पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड में चलता है जडेजा के बल्ले का जलवा 

इंग्लिश सरजमीं पर नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले विदेशी बल्लेबाज के रूप में अब जडेजा के नाम 10 अर्धशतक हैं। इसी के साथ उन्होंने क्लाइव लॉयड के 10 अर्धशतक की बराबरी कर ली है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ सचिन तेंदुलकर 12 अर्धशतक के साथ जडेजा के आगे हैं। एक टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय अब रवींद्र जडेजा बन गए हैं। जडेजा ने 516 रन बनाए हैं, उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के 474 रनों को पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया ने अगर कर दिए ये 4 काम, तो हो जाएगा इंग्लिश टीम का काम तमाम


Topics:

---विज्ञापन---