IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लिश दौरे पर गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उसके बाद भी टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उसका सबसे बड़ा कारण खराब फील्डिंग रही है। लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण ही खराब फील्डिंग रही थी। अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी फील्डिंग खराब रही है। केएल राहुल मोहम्मद सिराज के विलेन बन गए, लेकिन उसके कुछ देर बाद जसप्रीत बुमराह के लिए वो हीरो बन गए।
सिराज के लिए विलेन बने केएल राहुल
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ बैटिंग करने उतरे। सिर्फ 5 रनों के स्कोर पर स्मिथ ने मोहम्मद सिराज की गेंद खराब शॉट खेला। गेंद स्लिप में केएल राहुल के पास गई। राहुल ने इस आसान से कैच को छोड़ दिया। केएल का कैच छोड़ना टीम इंडिया को बहुत ज्यादा भारी पड़ गया। खबर लिखे जाने तक जैमी स्मिथ 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं भारतीय टीम फिलहाल जूझ रही है। खराब फील्डिंग ने टीम इंडिया को इस मुकाबले में भी पीछे कर दिया है।
---विज्ञापन---
जसप्रीत बुमराह के लिए हीरो बने राहुल
पूर्व भारतीय कप्तान केएल राहुल ने हालांकि कुछ देर कमाल कर दिया। दरअसल बुमराह ने जो रूट को पवेलियन भेजा तो बल्लेबाजी के लिए क्रिस वोक्स उतरे। वोक्स पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे, लेकिन बुमराह और ध्रुव जुरेल ने अपील ही नहीं की। जिसके कारण अंपायर ने भी आउट नहीं दिया। ऐसे में एकमात्र अपील करने वाले केएल राहुल ने कप्तान शुभमन गिल पर रिव्यू लेने का दबाव डाला। गिल ने रिव्यू लिया, तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। ऐसे में टीम इंडिया को एक और विकेट मिल गया। अब केएल राहुल बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह कौन करेगा नंबर 5 पर बल्लेबाजी? इन 3 खिलाड़ियों के बीच चल रही है रेस