TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IND vs ENG: टीम इंडिया का साथ नहीं छोड़ रही बुरी किस्मत, कप्तान शुभमन गिल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल लंदन के मैदान पर शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। गिल लगातार मुकाबले में बड़ा चांस मिस कर रहे हैं। गिल से पहले सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने भी इस अनचाहे रिकॉर्ड में अपना योगदान दिया है।

Ollie Pope and Shubman Gill

IND vs ENG: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल बल्ले के साथ तो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला है। जिसके कारण ही वो अभी तक अपनी पसंद से भी फैसला नहीं कर पाए हैं। केनिंग्टन ओवल लंदन के मैदान पर शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। गिल लगातार मुकाबले में बड़ा चांस मिस कर रहे हैं। गिल से पहले सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने भी इस अनचाहे रिकॉर्ड में अपना योगदान दिया है। 

शुभमन गिल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड 

लगातार पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया इंटरनेशनल मैचों में लगातार 15वां टॉस हार गई है, जोकि अपने आप में एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड है। इसके अलावा 14वीं बार क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ है जब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई टीम सभी टॉस हारी हो। पिछले 25 सालों में सिर्फ 1 बार ही ऐसा हुआ है। साल 2018 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज में भी ये कारनामा हुआ था। बता दें कि पिछली 13 बार जब भी ये कारनामा हुआ तो सिर्फ 1 सीरीज में ही कोई टीम जीत सकी है। वो साल 1953 के एशेज सीरीज में इंग्लिश टीम ने किया था। 

---विज्ञापन---

ओली पोप का खुल गया खाता 

बेन स्टोक्स की जगह इंग्लिश टीम की कप्तानी संभाल रहे ओली पोप ने इससे पहले कुल 4 टेस्ट बतौर कप्तान खेले थे। उन सभी मुकाबलों में पोप टॉस हार गए थे। इस मुकाबले में उन्होंने टॉस जीत लिया है। ये बतौर टेस्ट कप्तान उनकी पहली टॉस जीत है। केनिंग्टन ओवल के मैदान पर पिछले लगातार 7 टेस्ट मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसका अलावा काउंटी की बात करें तो पिछले 22 मैचों से इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती आई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: LA Olympics 2028 में पाकिस्तान की बेइज्जती होना तय! इन 6 टीमों को मिल सकता है मौका


Topics:

---विज्ञापन---