IND vs ENG: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ने वाली है।
इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमें जोर लगाती दिखेंगे और फाइनल में पहुंचना चाहेंगे। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में धमाकेदार एंट्री मार चुकी है। भारत और इंग्लैंड का इतिहास उठाकर देखें तो टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: अगर बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच तो इस टीम का हो जाएगा काम तमाम, जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
अगर आंकड़ों की बात करें तो इंग्लैंड पर टीम इंडिया भारी है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इनमें से भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 में जीत हासिल की है। टी20 विश्व कप में दोनों की 3 बार भिड़ंत हो चुकी है। इसमें से 2 बार भारत और एक मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।
इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत क्या है?
इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का सबसे मजबूत पक्ष उनकी बल्लेबाजी रही है। क्योंकि उनकी टीम के पास 9वें नंबर तक बल्लेबाज हैं। ऐसे में भारत के लिए इस बैटिंग लाइनअप से निपटना बड़ा चैलेंज होगा। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमारसे शुरुआत में ही विकेट चाहिए होंगे। क्योंकि इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर इनफॉर्म हैं और कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं।