IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत 37 रनों के स्कोर पर इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद वो मैदान के बाहर चले गए थे। दूसरे दिन टीम की जरूरत पड़ने पर पंत ने इंजेक्शन लगाकर बल्लेबाजी की और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। चोटिल होने के बावजूद भी पंत ने मैनचेस्टर में 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। पंत अब भारतीय टीम के लिए टेस्ट में नए सिक्सर किंग भी बन गए हैं।
ऋषभ पंत ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय अब ऋषभ पंत बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 69 टेस्ट पारियों में 2716 रन बनाए थे। वहीं पंत ने सिर्फ 67 पारियों में ही इससे ज्यादा रन बना लिए हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में लगातार चौथे टेस्ट में 50+ का स्कोर किया है।
---विज्ञापन---
पहले टेस्ट में 2 शतक जड़ने वाले पंत ने दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। 54 रनों के पारी में ऋषभ पंत ने 2 छक्के जड़े। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने 90-90 छक्के टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं।
---विज्ञापन---
सेना देशों में बल्ले से तहलका मचाते हैं ऋषभ पंत
मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक जड़ते ही ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मेहमान विकेटकीपर के रूप में सेना देशों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत ने इंग्लिश सरजमीं पर खेली पिछले 10 टेस्ट पारियों में 8 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं। किसी अन्य विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड में ऐसा कारनामा नहीं किया है। पंत लगातार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं। टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि दूसरी पारी में भी पंत इसी फॉर्म को जारी रखें और बड़ी पारी खेले।
ये भी पढ़ें: BAN vs PAK: शानदार जीत के बाद भी कटी पाकिस्तान की नाक, साहिबज़ादा फरहान ने बचाई इज्जत