IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। इसके साथ ही कई और खिलाड़ी भी इस समय इंग्लैंड में मौजूद हैं। जहां पर वो काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच के बाद अब खबर आ रही है कि एक भारतीय तेज गेंदबाज अचानक इंग्लैंड से वापस लौट रहा है। इस खिलाड़ी ने 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। ऐसे में उनके बीच में ही टीम का साथ छोड़ने से सभी हैरान रह गए हैं। टीम ने हालांकि अब इसके पीछे का कारण भी बता दिया है।
अचानक देश वापस लौटा भारतीय तेज गेंदबाज
एसेक्स क्रिकेट टीम के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 6 फर्स्ट क्लास मुकाबले और 10 लिस्ट ए मैचों का कॉन्ट्रैक्ट किया था। जिसमें से सिर्फ 2 मैच ही खलील ने अभी खेला था। जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किया था। इस बीच खलील ने निजी कारण बताकर बीच में ही टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है। एसेक्स टीम ने इसको लेकर बयान जारी करते हुए कहा, ‘एसेक्स क्रिकेट इस बात की पुष्टि करता है कि खलील अहमद ने निजी कारणों से स्वदेश लौटने का निर्णय लिया है और क्लब के साथ उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।’
---विज्ञापन---
खलील के साथ छोड़ने से दुखी है एसेक्स की टीम
तेज गेंदबाज खलील अहमद के बीच में ही साथ छोड़ने पर टीम ने कहा, ‘हालाँकि हमें उनके जाने का दुख है, हम खलील के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं और हमारे साथ बिताए समय में उनके योगदान के लिए उनके आभारी हैं। एसेक्स क्रिकेट में सभी लोग खलील को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’ एसेक्स के लिए खेलने से पहले खलील ने इंडिया ए के लिए भी एक मुकाबला था। जिसमें उन्होंने 4 विकेट हॉल अपने नाम लिया था। हालांकि उसके बाद भी उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला। जिसके कारण ही उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का बड़ा फैसला किया था।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज से बाहर होने के बाद आया ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन, इंजरी की तस्वीर भी वायरल