IND vs BAN: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने अहम योगदान दिया। शुरुआती विकेट गिरने के बाद वह क्रीज पर गईं और एक से बढ़कर एक शॉट लगाते हुए 35 गेंद पर 54 रन बनाए और टीम को जिताकर वापस लौटीं। कौर ने कप्तानी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
मैच का पूरा हाल
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिग का फैसला किया था। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए थे। 115 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा था। वर्मा 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गई थीं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमीमाह ने पारी संभाली।
हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
पहले टी20 में मंधाना ने 34 गेंद पर 38 रन बनाए। जेमीमाह ने 11 और आखिर में हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद पर 54 रनों की कप्तानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। भारत ने 16.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 118 रन बनाए और मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गी है।
कुल 3 टी20 खेले जाने हैं, देखें शेड्यूल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच कुल 3 टी20 खेले जाएंगे। अब दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को धाका में ही खेला जाना है। इसके बाद तीसरा मैच भी इसी मैदान पर 13 जुलाई को होगा। टी20 के बाद 16 जुलाई से 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।