IND vs BAN ODI: न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए हैं। BCCI ने मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की किस्मत खोल दिया है। कुलदीप को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
कुलदीप सेन मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जन्मे थे। कुलदीप सेन 140 KMPH की तेजी से गेंदबाजी कर सकते हैं। खास बात ये है कि कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में जगह मिली है। अब उन्हें बांग्लादेश टूर के लिए चुना गया है। कुलदीप ने साल 2018 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।