IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया 186 रन पर बिखर गई है। 41.2 ओवर में बांग्लादेश ने भारत को आलआउट कर दिया। बांग्लादेश की तरफ शाकिब अल हसन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी है। इसके अलावा इबादत हुसैन ने भी चार विकेट निकाले। बांग्लादेश को अगर यह मैच जीतना है तो 187 रन बनाने होंगे।
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर सब फ्लॉप रहे। रोहित ने 27 रनों की पारी खेली, जबकि धवन और कोहली दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर आउट हुए।