IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 5 विकेट से धो डाला. ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रनों के लक्ष्य को भातरीय टीम ने 9 गेंद शेष रहते हुए सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों पर 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 चौके और चार सिक्स जमाए. वहीं, जितेश शर्मा ने 13 गेंदों में नाबाद 22 रन जड़े. सूर्यकुमार एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट के मैदान पर टी-20 में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
टीम इंडिया ने 5 विकेट से मारा मैदान
ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक शर्मा अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल भी सस्ते में पवेलियन लौटे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 24 रन जड़े, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. अक्षर पटेल का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा और वह 17 रन बनाकर आउट हुए.
---विज्ञापन---
तिलक वर्मा 26 गेंदों में सूझबूझ भरी 29 रनों की पारी खेलकर बार्टले का शिकार बने. 145 के स्कोर पर 5 विकेट खोकर टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी. इसके बाद बैटिंग ऑर्डर में वॉशिंगटन सुंदर को प्रमोट किया गया, जो बिल्कुल ठीक बैठा. सुंदर ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 49 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच को पूरी तरह से पलट डाला. वहीं, जितेश शर्मा ने भी 13 गेंदों में 22 रन जड़े.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND-W vs SA-W Final: बारिश से धुला अगर फाइनल मैच तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए क्या कहते हैं नियम
बेकार गई डेविड-स्टोइनिस की पारी
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस सस्ते में पवेलियन लौटे. वहीं, मिचेल ओवेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया.
डेविड ने सिर्फ 38 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन ठोके. अंतिम ओवरों में मैथ्यू शॉर्ट ने 15 गेंदों में 26 रन जड़े, जिसके चलते कंगारू टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 186 रन लगाने में सफल रही.
होबार्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को मिली हार
होबार्ट के मैदान पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टी-20 इंटरनेशनल में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इससे पहले कंगारू टीम ने इस ग्राउंड पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आजतक हार का मुंह नहीं देखा था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है. पहला टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला अब 6 नवंबर को खेला जाना है.