नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन अपनी शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 364 गेंदों में 15 चौके ठोक 186 रन कूटे। इसी के साथ कोहली ने टेस्ट में सेंचुरी के लिए 3 साल, 4 महीने और 20 दिन का इंतजार खत्म कर दिया। हालांकि वे डबल सेंचुरी से महज 14 रन से चूक गए। उन्हें स्मिथ की लाजवाब कप्तानी के चलते डबल सेंचुरी के बिना ही मैदान से लौटना पड़ा।
स्मिथ ने भांपा मौका और जमा दी फील्डिंग
ये नजारा 179वें ओवर में देखने को मिला। विराट के साथ दूसरे छोर पर मोहम्मद शमी खड़े थे। टॉड मर्फी की पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं आया तो 186 रन बनाकर खेल रहे विराट बेचैन हो गए। इधर स्मिथ ने मौका भांप फील्डिंग सेट की और कुछ फील्डर्स को बाउंड्री के नजदीक भेज दिया। उन्हें पता था कि विराट यदि एक-एक कर रन नहीं ले पाए तो बड़ा शॉट जरूर तलाशेंगे। उन्होंने इस दौरान मर्फी से भी बात की और उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकने के लिए मना लिया। दूसरी ओर कोहली को पता था कि यदि उन्होंने ये ओवर खाली निकाल लिया तो अगले ओवर में शमी का शिकार हो सकता है। इस कश्मकश में ही कोहली ने बड़ी गलती कर दी।
और पढ़िए -IND vs AUS: जो काम विराट-रोहित स्मिथ जैसे दिग्गज नहीं कर पाए, वह Srikar Bharat ने कर दिखाया
लाबुशन ने पकड़ा कैच
मर्फी अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने बॉल को ऑफ स्टंप के बाहर रखा, जिस पर कोहली ने जोरदार स्लॉग स्वीप लगाकर बॉल को डीप फॉरवर्ड की ओर ठोकने की कोशिश की, इधर बॉल आती देख डीप की ओर जमे दो फील्डर्स ने दौड़ लगा दी। आखिरकार कोहली को मार्नस लाबुशेन ने कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कोहली के विकेट के बाद स्मिथ की शानदार कप्तानी की चर्चा हो रही है। उन्होंने विराट कोहली को जाते-जाते शानदार पारी की भी बधाई दी।
और पढ़िए -BAN vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन को धो डाला, बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 480 रनों के जवाब में 571 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 ओवर में बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए हैं और 88 रन से पीछे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि मैच में पांचवें दिन क्या मोड़ सामने आते हैं।
विराट कोहली का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें।और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें