Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs AUS: सुरेश रैना से लेकर डेविड वॉर्नर तक…ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन दिग्गजों की आवाज का चलेगा जादू 

IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है. इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होने वाली है. जहां पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अब कमेंट्री पैनल का भी ऐलान हो गया है. जहां पर सुरेश रैना से लेकर डेविड वार्नर जैसे दिग्गज नजर आ रहे हैं. इन खिलाड़ियों की आवाज इस सीरीज को और भी खास बनाने वाली है.

IND vs AUS Series commentary panel

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत में अब सिर्फ 3 दिनों का ही समय बचा है. पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. वनडे के बाद टी20 सीरीज भी आयोजित होने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के कारण ये सीरीज बेहद खास हो गई है. अब कमेंट्री पैनल में भी बहुत बड़े नाम नजर आ रहे हैं. सुरेश रैना और डेविड वार्नर भी इस सीरीज के दौरान कमेंट्री करेंगे. रवि शास्त्री और आकाश चोपड़ा भी बने हुए हैं. 

सुरेश रैना और डेविड वार्नर पर होगी नजर 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हिंदी कमेंट्री पैनल में सुरेश रैना नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इरफान पठान और आकाश चोपड़ा के ऊपर ही पूरी जिम्मदारी रहने वाली है. ब्राडकास्टर के रूप में जतिन सप्रू और अनंत त्यागी की जगह तो पक्की नजर आ रही है. अभिषेक नायर और पार्थिव पटेल भी हिंदी पैनल में नजर आ रहे हैं. बात इंग्लिश कमेंट्री पैनल की करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा नजर आ रहा है.

---विज्ञापन---

रवि शास्त्री, रॉबिन उथप्पा और अभिनव मुकुंद के अलावा 7 ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज नजर आ रहे हैं. जिसमें एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, माइक हसी के अलावा डेविड वार्नर भी नजर आएंगे. इनके अलावा शेन वॉटसन, आरोन फिंच के साथ ही साथ मार्क वॉ भी अपनी आवाज का जादू चलाएंगे. इन खिलाड़ियों ने संन्यास के बाद कमेंट्री पैनल में भी खुद को साबित कर दिया है. फैंस की नजरें हालांकि सबसे ज्यादा सुरेश रैना और डेविड वार्नर पर होगी.

---विज्ञापन---

यहां देखें हिंदी कमेंट्री पैनल के दिग्गजों का नाम  

इरफान पठान, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, अभिषेक नायर, वरुण आरोन, जतिन सप्रू और अनंत त्यागी. 

ये भी पढ़ें: अजीत अगरकर को ईशान किशन और गायकवाड़ ने दिया करारा जवाब! पहले दिन बल्ले से मचाया तहलका 

यहां देखें इंग्लिश कमेंट्री पैनल के दिग्गजों का नाम  

रवि शास्त्री, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, माइक हसी, मार्क वॉ, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, शेन वॉटसन, रॉबिन उथप्पा, अभिनव मुकुंद.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: कप्तानी की खातिर केएल राहुल छोड़ देंगे दिल्ली का साथ? इस चैंपियन टीम से मिल रहा ऑफर


Topics:

---विज्ञापन---