IND vs AUS T20 Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। आज इस मैच का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में हलचल मची हुई है। भारत के खिलाफ सीरीज छोड़कर अचानक 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। इसके अलावा 4 अन्य खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया वापस जाने की तैयारी में है। इन खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल से लेकर स्टिवन स्मिथ तक शामिल है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर खिलाड़ी सीरीज छोड़कर स्वदेश क्यों लौट रहे हैं। चलिए बताते हैं इसका क्या कारण है।
ये भी पढ़ें:- Hasin Jahan ने मोहम्मद शमी पर फिर लगाया आरोप, बोलीं- मुझे बदनाम करने के लिए…’
जम्पा और स्मिथ पहले ही लौट चुके हैं स्वदेश
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब जीता है। विश्व कप जीतने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में ही है। विश्व कप के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान हो गया, इसके कारण से सभी खिलाड़ी यहीं रुक गए। लेकिन अब विश्व कप खेलने वाले सभी खिलाड़ी वापस जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार खिलाड़ी एडम जम्पा और स्टिवन स्मिथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया वापस जा चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के 4 और खिलाड़ी तीसरा टी20 मैच खेलकर स्वदेश लौटने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें;- IPL 2024: पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी भी खेलना चाहता है आईपीएल, Team india से जताई दिल की इच्छा
खिलाड़ी क्यों लौट रहे हैं स्वदेश
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ज्यादा वर्कलोड के कारण खिलाड़ियों को वापस बुला रहे हैं। विश्व कप के बाद आराम मिलने के बजाय खिलाड़ी लगातार क्रिकेट ही खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें आराम देना जरूरी है। अगले साल टी20 विश्व कप भी होने वाला है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा है, ताकि उन्हें आराम मिल सके। तीसरे मुकाबले के बाद जो 4 खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे उनमें ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिश और सीन एबॉट हैं। इसके बाद सिर्फ एक खिलाड़ी ट्रेविस हेड ही बचेंगे, जिन्होंने विश्व कप खेला था और वह भारत में ही रुकेंगे।