IND vs AUS 1st test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया। जिस गेंद पर रोहित आउट हुए, वह बेहद खतरनाक थी, जिसने स्टंप को तक उखाड़ डाला।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 212 गेंद खेलीं और 15 चौके 2 छक्के की मदद से 120 रन ठोके। रोहित शर्मा ने पहले दिन ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने सूझबूझ अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया और टीम को संभाले रखा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो भारत ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक 6 विकेट खो दिए हैं। स्कोर 230 रन है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा 35 जबकि केएस भरत 0 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 1, जबकि टॉड मर्फी ने 4 विकेट लिए। 1 विकेट नेथन लॉयन के खाते में गया।
और पढ़िए – टेस्ट में फ्लॉप सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, उनका यह रिकॉर्ड आपको निराश करेगा
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें