TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IND vs AFG: कैमरामैन ने 30 सेकंड तक दिखाईं दिल्ली की लड़कियां, खूबसूरती पर दिल हार बैठे फैंस, Video Viral

Delhi Girls Viral Video IND vs AFG: स्टेडियम में चारों ओर लगे कैमरा ने Girls को कैप्चर किया, जिस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

IND vs AFG: Cameraman showed Delhi girls for 30 seconds Video Viral
Delhi Girls Viral Video IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के नौवें मुकाबले में फैंस का जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला। जहां एक ओर नवीन उल हक के सामने आते ही फैंस ने कोहली-कोहली का शोर मचाना शुरू कर दिया तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की गर्ल्स का स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा का विषय बन गया। स्टेडियम में चारों ओर लगे कैमरा ने इस मोमेंट को कैप्चर किया, जिस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। ये नजारा 29वां ओवर खत्म होने के बाद देखने को मिला। हशमत 30 और अजमत 41 रन बनाकर खेल रहे थे, इतने में ब्रेक के दौरान कैमरा स्टेंड्स में चश्मा पहने बैठी एक लड़की की ओर गया। जैसे ही उस लड़की को बिग स्क्रीन से पता चला कि उसे कैमरे ने कैद कर लिया है, वह मुस्कुराकर रिएक्ट करने लगी। इसके बाद कैमरे का एंगल एक और लड़की की ओर चला गया, जिसने व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता के साथ गॉगल लगा रख था। अब लड़की को पता चला कि उसे टीवी पर दिखाया जा रहा है, तो उसने हाथों से दिल की शेप बनाई और खुशी के साथ रिएक्ट करने लगी। इसके बाद कैमरामैन ने कुछ और गर्ल्स को कैप्चर किया। करीब 30 सेकंड तक रिकॉर्ड करने के बाद कैमरे का एंगल दूसरी ओर चला गया। दिल्ली की गर्ल्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस स्टाइल स्टेटमेंट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने शाहरुख खान का फोटो ट्वीट कर लिखा- आए हाए, इसलिए ही तो हम मैच देखते हैं। वहीं एक ने इसे बेस्ट मोमेंट बताया है। एक यूजर ने कमेंट किया- Men Will Be Man...


Topics:

---विज्ञापन---