ICC U19 World Cup 2026 IND U19 vs PAK U19: इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम और पाकिस्तान अंडर19 क्रिकेट टीम के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में 1 फरवरी को सुपर सिक्स स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम अगर मुकाबला जीत भी जाती है, तो भी उनकी सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं है, वहीं इंडिया हारकर भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती है. जबकि पाकिस्तान अगर जीतो तो दोनों टीमों के बराबर अंक हो जाएंगे.
पाकिस्तान के लिए बड़ी जीत है जरूरी
टीम इंडिया का मौजूदा समय में नेट रन रेट +3.337 का है. ऐसे में अगर टीम इंडिया मुकाबला जीत जाती है, तो वो सीधे टॉप पर पहुंच जाएगी और अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार जाती है, तो एक बात का ध्यान रखना होगा. अगर टीम इंडिया करीबी मुकाबले में हारती है, तो भी सेमीफाइनल में भारत को एंट्री मिल जाएगी. दरअसल अगर पाकिस्तान की टीम मुकाबला जीत जाती है, तो उनके और भारत के 6-6 पॉइंट हो जाएंगे.
---विज्ञापन---
ऐसे में बेहतर नेट रन रेट के कारण इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम को कम से कम 105 रनों से जीत दर्ज करना होगा. वहीं अगर वो लक्ष्य का पीछा करने उतरती है, तो उन्हें 29.4 ओवर में ही जीतना होगा. अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो जीतने के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ICC U19 World Cup: कब, कहां और कैसे देखें IND vs PAK महामुकाबले? नोट कर लीजिए तारीख और समय
यहां पर देखें दोनों टीमों का स्क्वाड
इंडिया U19 स्क्वाड: एरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, हरवंश पंगालिया, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह.
पाकिस्तान U19 स्क्वाड: हमजा जहूर (विकेटकीपर), समीर मिन्हास, उस्मान खान, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हुजैफा अहसान, अब्दुल कादिर (विकेटकीपर), अब्दुल सुभान, मोमिन कमर, मोहम्मद सैयाम, अली रजा, उमर जैब, अली हसन बलूच, दानियाल अली खान, नकाब शफीक.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 में पाक टीम आए ना आए, ये पाकिस्तानी भारत आने के लिए है तैयार, बिगड़ेगा पूरा गणित!