TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम के लिए एक और मुसीबत, अब ICC ने सुना दी सजा

World Cup 2023, ICC Punished Pakistan: पाकिस्तानी टीम के लिए वर्ल्ड कप में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है और अब आईसीसी ने भी सजा सुना दी है।

ICC Takes Action Against Pakistan (Image Credit- ICC)
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। टीम के लिए स्टार गेंदबाज नसीम शाह की चोट पहले चिंता बनी। उसके बाद टीम इंडिया से हारते ही टीम की बैक टू बैक चार हार। उसके बाद अब सेमीफाइनल की उम्मीदें भी टीम के लिए धुंधली नजर आ रही हैं। उसी बीच आईसीसी की तरफ से भी शनिवार को बाबर आजम की टीम के लिए एक्शन लिया गया है। दरअसल आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान को कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया है।

ICC ने लिया एक्शन

आईसीसी ने इसके बाद इस पर पूरी रिपोर्ट शेयर की और अपने स्टेटमेंट में बताया कि पाकिस्तान की टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। चेन्नई में अफ्रीका के खिलाफ मैच में बाबर आजम की अगुआई वाली टीम निश्चित समय से चार ओवर पीछे रही थी। इस कारण उसके ऊपर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। यह जुर्माना हर खिलाड़ी पर मैच फीस के 5 प्रतिशत प्रति ओवर के हिसाब से लगाया गया। चार ओवर टीम पीछे थी, उस लिहाज से कुल जुर्माना 20 प्रतिशत का लगाया गया। यह भी पढ़ें:- IND vs ENG: केएल राहुल ने टीम इंडिया की Playing 11 को लेकर दिए संकेत, कहा- जब तक हार्दिक नहीं आते… आईसीसी ने यह भी बताया कि,'ऑन फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और पॉल राइफेल, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और फोर्थ अंपायर रिचर्ड केटेलबोरो ने पाकिस्तानी कप्तान के ऊपर साउथ अफ्रीका से हार के बाद यह आरोप लगाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इन आरोपों को स्वीकार भी कर लिया।' यह भी पढ़ें:- ‘आप 24 करोड़ पाकिस्तानियों की भावनाओं के साथ खेल रहे’, चोट का बहाना कर रहे थे शादाब? दिग्गज ने खोली पोल

पाकिस्तान के लिए आखिरी मौका, पर उम्मीदें कम

पाकिस्तान की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 में से चार मैच गंवा चुकी है। यहां से अगर बचे हुए तीन मैच टीम जीती भी तो वह 10 अंक तक जा पाएगी। उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी। साथ ही अपना नेट रनरेट भी बेहतर करना होगा। अब पाकिस्तानी टीम मंगलवार को बांग्लादेश से अपने सातवें मुकाबले में भिड़ेगी।


Topics:

---विज्ञापन---