ICC T20 World Cup 2026: टी 20 विश्व कप 2026 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका इसकी मेजबानी करते हुए नजर आएंगे. इस बार विश्व कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं. आईसीसी की तरफ से इस बार के विश्व कप के लिए आधिकारिक थीम सॉन्ग का ऐलान कर दिया गया है. 30 जनवरी को आईसीसी की तरफ से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई है. क्रिकेट फैंस को ये गाना काफी पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.
अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है थीम सॉन्ग
आईसीसी की तरफ से जारी किए गए थीम सॉन्ग को गाने की जिम्मेदारी मशहूर संगीत निर्देशक, गायक और निर्माता अनिरुद्ध रविचंदर के हाथों में सौंपी गई थी. उन्होंने इस गाने को इस खूबसूरती से लिखा और गाया है कि रिलीज होने के कुछ घंटों के बाद ही हर किसी की जुबान पर नजर आ रहा है. इस गाने को ‘फील द थ्रिल’ नाम दिया गया है. ये थीम सॉन्ग आप हर ऑडियो प्लैटफॉर्म पर सुन सकते हैं.
---विज्ञापन---
अनिरुद्ध रविचंदर की तरफ से इस गाने को लेकर कहा गया, “जब क्रिकेट की बात आती है तो हर चीयर, हर खामोशी, हर एक धड़कन जुड़ जाती है. ये एक खास एहसास होता है. मुझे 'फील द थ्रिल' कैंपेन से जुड़कर काफी खुशी हो रही है. ये हमारी एक कोशिश है कि दुनिया भर के फैंस को एक साथ लाया जाए.”
---विज्ञापन---
भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे मैच
टी20 विश्व कप 2026 के सभी मुकाबले भारत और श्रीलंका के मैदानों पर खेले जाएंगे. सभी मैचों के लिए कुल 8 मैदानों को चुना गया है. इसमें से 5 मैदान भारत के होंगे तो वहीं 3 मैदान श्रीलंका के होंगे. भारत में अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), ईडन गार्डन्स (कोलकाता), एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई), नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) और वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में मुकाबले होंगे तो वहीं श्रीलंका के पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी), आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (कोलंबो) में मैच होंगे.