ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपने बेबाक अंदाज में की। मैच में भारत को पहला झटका जल्दी ही लग गया था लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ जारी रखी। हालांकि रोहित इस मैच में भी अपने अर्धशतक से चूंक गए लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए है। इस विश्व कप में रोहित शर्मा के नाम अब की खास रिकॉर्ड हो गए है।
विश्व कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए है। इसके साथ अब रोहित शर्मा विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए है। विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के नाम 11 मैचों में 597 रन हो गए है। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम था। साल 2019 के वनडे विश्व कप में केन विलियमसन ने बतौर कप्तान 578 रन बनाए थे।
विश्व कप 2023 में रोहित के कई खास रिकॉर्ड
1. विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के
2. कप्तान को तौर पर विश्व कप में सबसे ज्यादा रन
3. सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से विश्व में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
4. 1 से 10 ओवर के बीच में 135 के स्ट्राइक रेट से 401 रन
मैच में टीम इंडिया की खराब शुरुआत
फाइनल में भारतीय टीम का पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका जल्दी ही लग गया था। गिल 4 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए। फिर क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर पर महज 4 रन बनाकर आउट हुए।