ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: (भपेंद्र ठाकुर) विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार था। बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। जिसमे कई बॉलीवुड हस्तियां अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेगी। वहीं इस मैच से पहले इंडियन एयर फोर्स भी अपना एक एयर शो करेगी। इस मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
मैच से पहले टिकट की हो रही कालाबाजारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच को देखने को लिए फैंस दूर-दूर से अहमदाबाद पहुंच रहे है और अहमदाबाद में फिलहाल होटलों में रूम के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मैच के टिकटों की कालाबाजारी की खबरें भी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक 2000 से 3000 की टिकट 25 से 30000 में ब्लैक हो रही है। वहीं दूसरी तरफ मैच को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: टीम से बाहर होने पर भी हार्दिक ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं
रंगारंग कार्यक्रम के लिए हो रही रिहर्सल
बता दें, फाइनल मैच से पहले होने वाले रंगारंग कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम के भीतर रिहर्सल भी किया जा रहा है। मैच से पहले आईसीसी की वर्ल्ड कप एंथम दिल जहां बोले जैसे कई गीतों पर 500 से भी ज्यादा डांसर परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा अब तक वनडे विश्व कप का खिताब जीतने वाले तमाम कप्तान एक परेड भी करेंगे। इसके अलावा विजेता टीम को बधाई देने के लिए ड्रोन शो और आतिशबाजी के जरिए बधाई देने की भी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
बता दें, फाइनल मुकाबले को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी पहुंचेंगी। वीआईपी मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मैच के दिन आने वाले 60 से भी ज्यादा प्राइवेट चार्टर प्लेन के लिए अहमदाबाद के अलावा बड़ोदरा राजकोट मेहसाणा और आसपास के एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
गुजरात पुलिस ने कई स्तरीयय सुरक्षा का बंदोबस्त किया है। आसमान से लेकर जमीन तक पुलिस की निगरानी रहेगी। गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ और होम गार्ड सहित अलग अलग एजेंसियों के10 हजार से ज्यादा जवानों को अहमदाबाद और मैदान में तैनात किया जाएगा।
राज्य के सीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
वहीं फाइनल मैच को लेकर प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है। इसके अलावा मैच से पहले हवाई यात्रा भी काफी महंगी हो गई है और टिकटों का किराया कई गुना बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा दर्शक गुजरात के बाहर से मैच को देखने के लिए पहुंचेंगे। वहीं अब हवाई टिकट जो सामान्य दिनों मे 4 हजार की थी अब 30 हजार तक में मिल रही है।