ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा था। दरअसल चोट के चलते हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए थे। फैंस को उनकी वापसी का इंतजार था लेकिन उनकी वापसी का समय लगातार बढ़ता जा रहा है। ये किसी को नहीं पता की आखिर कितनी सीरीज तक हार्दिक को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं अब हार्दिक की चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि विश्व कप के बाद भी हार्दिक की टीम वापसी काफी मुश्किल है। बता दें, विश्व कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने है अब जानकारी सामने आ रही है कि हार्दिक इन सीरीज से भी बाहर रह सकते है। बता दें, 23 नवंबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम को थोड़ा आराम दिया जाएगा। फिर साउथ अफ्रीका के साथ 10 दिसंबर को टीम इंडिया को टी20 सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: फाइनल का इतना क्रेज, अहमदाबाद में होटल के कमरों का किराया 20 हजार से 1 लाख तक पहुंचा
फरवरी तक हो सकती है पांड्या की वापसी
वैसे तो हार्दिक की वापसी को लेकर को ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है लेकिन रिपरोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की फरवरी 2024 तक वापसी हो सकती है। आईपीएल से कुछ समय पहले ही हार्दिक की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। विश्व कप 2023 में हार्दिक को ज्यादा खेलने का तो मौका नहीं मिला लेकिन फिर भी उन्होंने 4 मैचों में 11 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी हासिल किए।
हार्दिक को टीम की एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है इसलिए उनका टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका था। बता दें, हार्दिक भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच देखने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। अब फैंस उम्मीद कर रहे है कि जल्द से जल्द हार्दिक फिट होकर टीम में वापसी करे।