ODI World Cup 2023 AUS vs AFG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच में कंगारू टीम बैकफुट पर दिखने लगी थी। मैच पर अफगानिस्तान टीम का शिकंजा कसता जा रहा था। महज 70 रनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन फिर क्रीज पर आए मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी से टीम को मुश्किलों से निकाला। कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक चुका था। एक के बाद एक अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया को झटके दे रही थी।
292 रनों की पीछा कर रही कंगारू टीम
बता दें, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को 292 रनों का टारगेट दिया है। वहीं मैच अफगानिस्तान के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है। महज 86 रनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट हो गए है। मैच में पूरी तरह से अफगानिस्तान का शिकंजा दिख रहा है। अभी तक कंगारू टीम के बल्लेबाजों पर अफगान गेंदबाज पूरी तरह हावी दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अफगान गेंदबाजों ने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।