ICC Rule for Transgender Players: आईसीसी ने ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी ने मंगलवार को ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों और पुरुष से महिला में लिंग परिवर्तन उपचार कराने वालों को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया। आईसीसी बोर्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए नए लिंग परिवर्तन पर नियमों को मंजूरी देने के बाद अब कोई भी पुरुष खिलाड़ी अपना लिंग परिवर्तन कराकर महिला क्रिकेट टीम में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि यह फैसला 9 महीने की परामर्श के बाद लिया गया है।
ये भी पढ़ें: ICC का बड़ा फैसला, मैच में लागू होगा Stop Clock नियम, 1 मिनट के अंदर दूसरा ओवर नहीं फेंका तो लगेगा भारी जुर्माना
क्यों बैन किए गए ट्रांसजेंडर खिलाड़ी
आईसीसी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी पुरुष से महिला प्रतिभागी, जो किसी भी प्रकार के पुरुष यौवन से गुजर चुके हैं, वे किसी भी सर्जरी या लिंग परिवर्तन उपचार के बावजूद अंतरराष्ट्रीय महिला खेल में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे। ICC ने खेल की अखंडता की रक्षा के लिए ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों को अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया। यह फैसला डॉ. पीटर हरकोर्ट की अध्यक्षता वाली आईसीसी चिकित्सा सलाहकार समिति ने किया।
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका टीम को ICC से मिली राहत, अब खेल सकेंगे सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट, लेकिन रखी एक शर्त
आईसीसी के नियम ने चौंकाया
आईसीसी ने मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए यह जानकारी दी है। आईसीसी ने आगे कहा कि इन नियमों की दो साल के भीतर समीक्षा की जाएगी। ऐसे में अब साफ तौर पर कहें, तो जो भी खिलाड़ी अपना लिंग परिवर्तन कराकर क्रिकेट टीम के हिस्सा बनते थे, अब वह नहीं बन पाएंगे। आईसीसी के इस नियम ने सभी को चौंका दिया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि आईसीसी के इस नियम का परिणाम क्या आता है।