Tilak Varma T20 WC 2026: टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा की इंजरी ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. तिलक टी-20 वर्ल्ड कप 2026 तक फिट हो पाएंगे या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल है. इस बीच, तिलक की इंजरी को लेकर हैदराबाद क्रिकेट टीम के कोच डीबी रवि तेजा ने बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल, तिलक टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी तत्काल सर्जरी की गई है. तिलक को 7 जनवरी को अचानक नाश्ते के बाद भयंकर दर्द उठा था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
तिलक की इंजरी पर आया अपडेट
तिलक वर्मा की इंजरी को लेकर कोच डीबी रवि तेजा ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज की इंजरी इतनी गंभीर नहीं है. उन्होंने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि तिलक टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को मिस कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को पछाड़ कर रचा इतिहास, शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड
---विज्ञापन---
उन्होंने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, "यह काफी छोटी सर्जरी थी, जिससे तिलक वर्मा बुधवार को राजकोट में गुजरे हैं. कुछ भी सीरियस या खतरे वाली बात नहीं है. तिलक अगले तीन से चार दिन में खेलने के लिए रेडी हो जाएंगे. तिलक अभी टीम के साथ ही हैं और वह हमारे साथ ही हैदराबाद वापस लौटेंगे. मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज तक तिलक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे."
जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलना चाहते थे तिलक
कोच ने बताया कि तिलक जम्मू कश्मीर के खिलाफ हुए मैच में भी खेलना चाहते थे, लेकिन हम उनको लेकर किसी भी तरह का चांस नहीं लेना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि हैदराबाद के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर है और इसी वजह से तिलक को इस मुकाबले में नहीं खेलने की सलाह दी गई. हैदराबाद ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को महज 2 में जीत नसीब हुई है. तिलक ने हैदराबाद की ओर से अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं. इन 2 मुकाबले में तिलक ने 143 रन ठोके हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है.