How Tilak Varma Injury Could Be A Chance For Ishan Kishan: जैसे ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी, वैसे ही सभी का ध्यान कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगा. इनके बीच भारतीय खिलाड़ियों को एक नजर टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर भी रखनी होगी, जो वर्ल्ड कप से पहले आखिरी वार्म-अप का बेहतरीन है, जो 21 जनवरी से शुरू हो रहा है.
शुरुआती तीन टी-20 मैच नहीं खेलेंगे तिलक
बीसीसीआई ये ऐलान किया है कि तिलक वर्मा कीवी टीम के खिलाफ पहले 3 टी-20 मैचों से बाहर रहेंगे, और जो जानकारी मीडिया में दी गई है, उसके मुताबिक उनकी रिकवरी 10 दिनों में शुरू होगी, जब वो धीरे-धीरे स्किल ट्रेनिंग शुरू करेंगे. शायद यही कारण है कि BCCI ने श्रेयस अय्यर या रजत पाटीदार को नहीं बुलाया, और इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि तिलक वर्ल्ड कप के लिए वक्त पर लौट आएंगे.
---विज्ञापन---
सूर्यकुमार के लिए मौका
न्यूजीलैंड की खिलाफ ये टी-20 सीरीज कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए फिर से फॉर्म में लौटने का एक शानदार मौका है. तिलक की गैरमौजूदी में, वो खुद को नंबर 3 की पोजीशन उतार सकते हैं, जिससे उन्हें अपने खेल में खुद को ढालने और रिदम में आने का मौका मिलेगा. सूर्य के लिए ये कॉन्फिडेंस फिर से हासिल करने का उनका सबसे अच्छा मौका है. हालांकि उन्होंने टीम की लीडरशिप बेहद शानदार तरीके से की है, उन्हें स्कोर करना जरूरी है, और बड़ी पारी खेलना और जरूरी, ताकि टीम इंडिया को राहत महसूस हो, और टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह न्यूजीलैंड सीरीज ऐसा करने का ऐखिरी मौका है.
---विज्ञापन---
ईशान को नंबर 3 पोजीशन मिले
भारत के पास एक और ऑप्शन ये है कि अगर उन्होंने किसी रिप्लेसमेंट को नहीं बुलाया है, तो ईशान किशन को नंबर 3 पर आजमाया जाए. इस कदम से टीम के लिए 2 फायदे होंगे. पहला, ये कि सूर्य को नंबर 4 पर बने रहने की इजाजत देगा. दूसरा, ये कि टीम इंडिया को ईशान को आजमाने का मौका मिलेगा, जो शानदार फॉर्म में हैं, और साथ ही तिलक को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ठीक होने और अपनी जगह वापस पाने का वक्त देगा.
ईशान के लिए बेहतरीन चांस
ईशान के लिए ये वो बड़ा मौका हो सकता है जिसका वो इंतजार कर रहे हैं. उन्हें एटीट्यूड के बेस पर टीम से बाहर किया गया था, लेकिन उन्होंने नेशनल सेटअप में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत की है. ये भी ध्यान देने लायक बात है कि घरेलू क्रिकेट में वो शानदार फॉर्म में हैं और एक मौके के हकदार हैं. अगर श्रेयस या रजत को नहीं बुलाया गया है, तो ये इस बात का इशारा देता है कि टीम मैनेजमेंट तिलक की रिकवरी को लेकर कॉन्फिडेंट है और ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ आजमाना भी चाहता है.