AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में एक समय सबसे बड़े मैच विनर रहे ग्लेन मैक्सवेल का खराब दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 1 साल में मैक्सवेल के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों पर इसका असर नजर आ रहा है। ऐसे में उनके भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं। गेंद के साथ तो मैक्सवेल पहले से भी ज्यादा प्रभावी हुए हैं, लेकिन बल्ले से वो टीम के लिए योगदान देने में लगातार नाकाम हो रहे हैं।
ग्लेन मैक्सवेल का क्या खत्म हो गया राज?
टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक जड़ चुके ग्लेन मैक्सवेल ने पिछली 21 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है। वहीं साल 2025 में मैक्सवेल ने 7 पारियों में 107 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रनों का रहा है। बाकी 6 पारियों में उनका सबसे बड़ा स्कोर 20 रनों का है। ग्लेन मैक्सवेल अहम मौके पर अपना विकेट गंवा देते हैं, जिसके कारण उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ जा रही हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने गेंद के साथ 6 विकेट अपने नाम किया है। मैक्सवेल की जगह अब कप्तान किसी और खिलाड़ी को भी मौका दे सकते हैं। भारतीय परिस्थितियों में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए फिलहाल मैक्सवेल की तैयारी पूरी नहीं नजर आ रही है।
---विज्ञापन---
ऑस्ट्रेलिया टीम को जल्द लेना होगा फैसला
टी20 विश्व कप 2026 में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें तैयारी कर रही हैं। पिछले 2 आईपीएल सीजन से ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो वो भी अच्छा नहीं रहा है। जिसके कारण ही उनकी जगह पर सवाल और भी बड़े हो रहे हैं। आखिरी टी20 मैच में अगर मैक्सवेल का बल्ला नहीं चलता है, तो उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है। ग्लेन मैक्सवेल को अब गेंद के साथ ही साथ बल्ले से भी अहम योगदान देना होगा, तभी टीम में उनकी जगह बच पाएगी।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के दोस्त ने अफ्रीकी गेंदबाजों की निकाल दी हेकड़ी, बैक टू बैक मैचों में जड़ा धमाकेदार अर्धशतक