Hardik Pandya: लगभग दो महीने बाद फिट होकर लौटे हार्दिक पांड्या ने मैदान पर उतरने के साथ ही अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली है. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर बड़ौदा को धमाकेदार जीत दिलाई. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने 183 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 42 गेंदों में 77 रनों की धांसू पारी खेली. हार्दिक की तूफानी इनिंग के बूते बड़ौदा ने पंजाब से मिले 223 रनों के लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
हार्दिक ने मचाया कोहराम
223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की शुरुआत दमदार रही. विष्णु सोलंकी और शाश्वत रावत ने पहले विकेट के लिए मिलकर सिर्फ 5.1 ओवर में 66 रन जोड़े. शाश्वत 31 गेंदों में 43 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. वहीं, विष्णु 21 गेंदों में 43 रन बनाने के बाद चलते बने. इसके बाद शिवालिक शर्मा और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद Hardik Pandya की सिक्योरिटी में भारी चूक! सुरक्षाकर्मियों को ठेंगा दिखाकर मैदान पर पहुंचा फैन
---विज्ञापन---
शिवालिक 31 गेंदों में 47 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए. हालांकि, दूसरे छोर से हार्दिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी. हार्दिक ने 42 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान हार्दिक ने 7 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए. हार्दिक नाबाद रहे और बड़ौदा को यादगार जीत दिलाकर लौटे.
गेंद से फ्लॉप रहे पांड्या
हार्दिक पांड्या के लिए यह मुकाबला गेंद से अच्छा नहीं रहा. 4 ओवर के स्पेल में हार्दिक ने दिल खोलकर 52 रन लुटाए. हार्दिक सिर्फ एक ही विकेट निकालने में सफल रह सके. उनका इकोनॉमी 13 का रहा और पंजाब के बल्लेबाजों ने हार्दिक की जमकर धुनाई की. पंजाब की ओर से अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने 32 गेंदों में 69 रन जड़े. वहीं, नमन धीर ने अंतिम ओवरों में 28 गेंदों में 39 रन जड़े, जिसके दम पर पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 222 रन लगाने में सफल रही.