TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या के तूफानी छक्के से कैमरामैन को लगी चोट, फिर ऑलराउंडर ने दिखाई दरियादिली, इमोशनल हुआ माहौल

Hardik Pandya Applies Ice Pack To Injured Cameraman: हार्दिक पांड्या ने अपनी विस्फोटक पारी की बदौलत न सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया, बल्कि उन्होंने अपने बिहेवियर की वजह से क्रिकेट फैंस का दिल भी जीत लिया. उनकी गेंद से कैमरामैन को चोट लगी थी, जिससे हार्दिक पांड्या ने बाद में मुलाकात की.

Hardik Pandya Meets Cameraman

Hardik Pandya Meets Injured Cameraman: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में 5 जबरदस्त छक्के लगाए. इनमें से एक सिक्स के दौरान कैमरामैन को चोट लग गई, जिसको देखकर डग आउट में बैठे टीम इंडिया के मेंबर्स भी चौंक गए. हालांकि बाद में इस ऑलराउंडर ने कैमरापर्सन के साथ ऐसा गेस्चर दिखाया, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ होने लगी.

हार्दिक के सिक्स से कैमरामैन घाय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 30 रन की जीत में हार्दिक लीड हीरो थे. कॉलर ऊपर करके, अब तक के कुछ सबसे स्वैग वाले क्रिकेटर्स की तरह, हार्दिक भारतीय पारी में अपनी पहली ही गेंद पर क्रीज से बाहर निकले और कॉर्बिन बॉश को सीधे मिड-ऑफ स्टैंड्स में भेज दिया. ये फ्लैट सिक्स सीधे कैमरामैन की तरफ गया, जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के डग-आउट में से एक के ठीक बगल में खड़ा था. कैमरामैन को मेडिकल मदद की जरूरत पड़ी, इसलिए खेल कुछ मिनटों के लिए रोक दिया गया. किस्मत से, वो ठीक हो गए और मैच के बाकी हिस्से में अपनी ड्यूटी पूरू कर पाए.

---विज्ञापन---

घायल कैमरामैन से मिले पांड्या

https://x.com/BCCI/status/2002212460229746978?s=20जब टीम इंडिया ने 20 ओवर की अपनी पारी पूरी की , तब इसके तुरंत बाद हार्दिक पांड्या ने घायल कैमरामैन से मुलाकात की, उनसे हालचाल पूछा और उन्हें गले लगा लिया. हार्दिक को कैमरामैन के बाएं कंधे पर आइस पैक लगाते हुए भी देखा गया, जहां गेंद लगी थी. ऑलराउंड के इस गेस्चर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

---विज्ञापन---


हार्दिक की तेज फिफ्टी

उन्होंने किसी भारतीय की तरफ से दूसरी सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल फिफ्टी बनाई, उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया, और 25 गेंदों में 63 रन बनाकर अपनी पारी खत्म की. हार्दिक ने तिलक वर्मा के साथ सिर्फ 45 गेंदों में 105 रन की पार्टनरशिप भी की, जिन्होंने 73 रन का योगदान दिया, और इस जोड़ी ने भारत को 231 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.


Topics:

---विज्ञापन---