Hardik Pandya Injury Update: एशिया कप 2025 के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. इसी कारण पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला. हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज भी मिस करेंगे. पांड्या की कमी जरूर टीम इंडिया को खलने वाली है. खैर, इस दौरे से पहले अब हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लग रहा है कि उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की तैयारियां शुरू कर दी है.
हार्दिक पांड्या की चोट पर आया नया अपडेट
हार्दिक पांड्या चोट के कारण एशिया कप फाइनल नहीं खेल पाए. उन्हें Quadriceps में चोट आई थी और उन्हें BCCI की मेडिकल टीम ने 4-6 हफ्तों का आराम करने की सलाह दी थी. हार्दिक की चोट को लेकर अब बड़ा अपडेट आया है. बता दें कि वो बेंगलुरु में स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाने वाले हैं. यहां से चोट से ठीक होने को लेकर उनका प्लान तैयार होगा. उनकी चोट की जांच की जाएगी और फिर पता चलेगा कि वो कब तक फिट हो सकते हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हार्दिक को सर्जरी की जरूरत नहीं है और अगले महीने वापसी कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!
---विज्ञापन---
पांड्या की गैरमौजूदगी में नीतीश कुमार रेड्डी के पास बड़ा मौका
हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है. रेड्डी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. अब वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी उनके पास अपनी जगह पक्की करने का मौका है. अगर उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलती है, तो उन्हें परफॉर्म करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित-विराट के सामने ये चुनौती, Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान