TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या के बल्ले से बरसी आग, 9 छक्के लगाकर विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया तूफान

Hardik Pandya 75 Runs in 31 Balls: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में धमाल मचाने के बाद हार्दिक पांड्या का जलवा विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरकरार हैं. उन्होंने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए चंडीगढ़ टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 75 रन बनाए.

Hardik Pandya In Vijay Hazare Trophy: भारत के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चंडीगढ़ के खिलाफ बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के करो या मरो वाले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. 8 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में, हार्दिक ने सिर्फ 31 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें नौ छक्के शामिल थे, जिससे उनकी टीम का रन रेट काफी ज्यादा बढ़ गया

6 नंबर पर उतरे पांड्या

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की छोटी बाउंड्री छोटी थी, जिसका हार्दिक ने काफी फायदा उठाया. वो अपने बड़े भाई और बड़ौदा टीम के कप्तान क्रुणाल के विकेट गिरने के बाद 21वें ओवर में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए. पिच पर आते ही उन्होंने तूफान मचा दिया और 31 गेंदों में 75 रन जड़ दिए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें -फेयरवेल मैच के बाद इमोशनल हुए उस्मान ख्वाजा, वाइफ रेचल की आंखों से निकले आंसू, तालियों गूंजा सिडनी स्टेडियम

---विज्ञापन---

ताबड़तोड़ बैटिंग

22वें ओवर में, हार्दिक ने अपने इरादे साफ कर दिए. उन्होंने एक ही ओवर में विशु कश्यप को 3 छक्के जड़े. 25वें ओवर में, उन्होंने तरनप्रीत सिंह को निशाना बनाया. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए, जिसके बाद एक सिंगल लेकर सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी तरफ, प्रियांशु मोलिया एक रन प्रति गेंद की रफ्तार से 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- WPL 2026: RCB की श्रेयंका पाटिल ने इंडियन मेंस टीम के इस स्टार पेसर से ली सलाह, डेथ बॉलिंग की मिली टिप्स

कैच आउट होकर पवेलियन लौटे

हार्दिक का अटैक लगातार जारी रहा जब उन्होंने निशंक बिड़ला को एक ओवर में तीन छक्के मारे. चंडीगढ़ के नए गेंदबाज जगजीत सिंह ने 30वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक की तबाही को रोका. स्टार बैटर निखिल ठाकुर को अपना कैच थमाकर आउट हुए. उनकी तूफानी पारी में 2 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उन्होंने 241.94 की स्ट्राइक रेट से स्कोर किया.


Topics:

---विज्ञापन---